रिषिकेष, अप्रैल 15 -- भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने आईडीपीएल प्लांट ऋषिकेश को सेमीकंडक्टर के रूप में विकसित करने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने हरिद्वार सांसद के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की मांग पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश प्लांट बांद कर दिया गया है। वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्लांट की 103 एकड़ भूमि को छोड़कर शेष लगभग 730 एकड़ भूमि पर उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कब्जा लेने का कार्य गतिमान है। जिस भूमि पर कनवेंशन सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। प्लांट की 103 एकड़ की भूमि पर प्लांट के लिए आवश्यक सभी इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। इस प्लांट को सेमीकंडक्...