चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा सदर अस्पताल में रविवार को इंटेंसिव ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (आईडीए 2025) कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान, सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, जिला सुपरिंटेंडेंट डॉ पंकज कुमार यादव, डीपीएम डॉ अशुतोष और वीबीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने दवा सेवन कर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर समाजसेवी अनिल सिंह और पिरामल फाउंडेशन की टीम मौजूद रही। जिले में कुल 12,85,772 की जनसंख्या में से 11,57,194 लोगों को 10 से 25 अगस्त तक घर-घर और बूथ स्तर पर दवा दी जाएगी। इसके लिए 1,486 बूथ और 2,972 प्रशिक्षित दवा प्रशासक तैनात किए गए है। कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया साथ ही जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अभिमन्यु कुमार ने बताया क...