हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की हरदोई शाखा की वार्षिक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन हो गया है। बैठक में वर्ष 2026 के लिए डा अंशल को अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष के लिए डॉक्टर अवनीश मिश्रा का चयन हुआ। उपाध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन व डॉ राजीव, राज्य प्रतिनिधि डॉ अनिल कुमार सिंह डॉ रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ अभय सिंह व डॉक्टर अनुराग सिंह को सचिव का कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर हरदोई मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सक भी शाखा के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रोफेसर दो शिवम यादव ने कहा कि शाखा में शैक्षिक कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा कराए जाएं। जिससे नई पद्धतियों का उपयोग कर दंत चिकित्सा को और बेहतर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...