आगरा, अगस्त 30 -- आईडीए यूपी स्टेट डेंटल जर्नल का विमोचन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में हुआ। जर्नल के संपादक डॉ. विवेक शाह ने बताया जर्नल में दंत चिकित्सा के नवीनतम विकासों को शामिल किया गया है। यह डॉक्टरों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। यह जर्नल पहली बार 1953 में प्रकाशित हुआ था। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कुलपति प्रो. संजय मिश्र, आईडीए मुख्यालय, मुंबई के सचिव डॉ. अशोक धोबले, अध्यक्ष डॉ. शुभ्रा नंदी, यूपी स्टेट सचिव डॉ. सचिन प्रकाश, अध्यक्ष डॉ. टीपी चतुर्वेदी, डॉ. एसके कथारिया, डॉ. मुरारी शर्मा, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. शिखा शाह, डॉ. एनएस. लोधी, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. एसके गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...