दरभंगा, जनवरी 6 -- दरभंगा। भीषण ठंड को देखते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की दरभंगा शाखा की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। आयोजन डिलाही गांव में ईंट-भट्ठा में कार्यरत श्रमिकों के बीच हुआ। इस दौरान सौ से अधिक कंबल बांटे गए। संगठन के संस्थापक सदस्य डॉ. बीबी वर्मा ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग में सहायता करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। मौके पर संगठन के सचिव डॉ. मेजर पुलिन बी वर्मा, डॉ. सुनील कुमार थापर, डॉ. जीवेश रंजन, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. प्रीति, डॉ. आलोक, डॉ. कामिल शाहनवाज, डॉ. शारिक हुसैन, व डॉ. संजय कुमार यादव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...