लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण को आईटी सिटी में 45 एकड़ जमीन और मिलने का रास्ता खुल गया है। जमीन मालिक ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर लैंड पूलिंग के माध्यम से जमीन देने पर सहमति दी है। सीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मोहरी खुर्द में 45 एकड़ जमीन ली है। उन्होंने यह जमीन एलडीए को लैंड पूलिंग के माध्यम से देने के लिए अपनी सहमति दे दी है। जमीन के बदले उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण से 50% जमीन मांगी है। एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया की लगातार प्राधिकरण को लैंड पूलिंग के माध्यम से जमीन मिल रही है। जल्दी ही इसके लिए उनके साथ समझौता किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...