गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में बन रहे आईटी पार्क में 36 साफ्टवेयर और हार्डवेयर यूनिटों का संचालन होगा। स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा उद्यमी यहां अपना लैपटाप लेकर काम कर सकेंगे। युवा उद्यमियों को लिए यहां क्लब इन सिस्टम भी होगा। इसके साथ ही कंपनियों के सर्विस सेंटर भी खोले जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने सेक्टर सात में 3.5 एकड़ एरिया में आईटी पार्क विकसित किया है। गीडा ने इसके निर्माण के लिए 2020 में ही जमीन मुहैया कराई थी। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बिल्डिंग को 2022 में तैयार होना था, लेकिन कोरोना के चलते देरी हुई। अब बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सोमवार को इसके संचालन को लेकर गीडा की सीईओ अनु...