दरभंगा, जुलाई 18 -- दरभंगा। शहर के रामनगर में बने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (आईटी पार्क) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्चुअल मोड में मोतिहारी में करेंगे। इसकी लागत करीब 9.28 करोड़ रुपए है। इसके उद्घाटन के साथ ही मिथिला सहित बिहार और अन्य राज्यों के आईटी प्रोफेशनल्स को एक ही छत के नीचे काम करने का मौका मिलेगा। करीब दो एकड़ में बने इस आईटी पार्क के ग्राउंड फ्लोर पर 80 प्रोफेशनल्स के बैठकर काम करने की सुविधा है। यहां अलग-अलग कंपनियों के लिए अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं। यदि किसी को केवल एक चेयर की जरूरत हो, तो वह भी यहां काम कर सकेगा। ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह एयरकंडिशन और वेल फर्निश्ड है। स्थानीय कंपनी आईटी सॉल्यूशन ने यहां अपनी जगह बुक करा ली है। देश-विदेश की कई कंपनियों ने भी स्पेस बुक कराने के लिए आवेदन दिया है। इ...