गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित काइट कॉलेज में गुरुवार को आयोजित प्लेसमेंट मेले में 583 छात्रों को का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी इंफोसिस में हुआ। नौकरी मिलने पर सभी छात्रों ने अपनी खुशी प्रकट की। कंपनी के प्रतिनिधियों ने वर्ष 2025 बैच के छात्रों के चयन हेतु साक्षात्कार और लिखित परीक्षा ली। इसके आधार पर 583 छात्रों का चयन सिस्टम इंजीनियर, डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर और स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर पदों के लिए किया। कालेज के कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज गोयल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान के शिक्षकों, छात्रों के श्रम और समर्पण को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...