नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-23 में कार सवार तीन युवकों ने आईटी कंपनी के सीईओ को पीटा। वह पूर्व महिला मित्र के साथ घूम रहे थे। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 निवासी विशेष नागर ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह एक व्यवसायी हैं। नोएडा के सेक्टर-4 में उनकी आईटी कंपनी है, जिसमें वह सीईओ हैं। कुछ माह पूर्व तक कंपनी में काम करने वाली महिला मित्र के साथ वह 25 मई की शाम नोएडा में घूमने गए थे। देर रात घूमने के बाद वह महिला मित्र को छोड़ने के लिए उसके घर सेक्टर-23 पहुंचे। जहां अचानक कार सवार तीन लोग आ धमके। आरोपियों ने उनकी महिला मित्र को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके गले से सो...