मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इंटरनेट पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हैं। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि गांव हरिनगर निवासी नितिन पुत्र लोकेंद्र व गांव के दर्जनों लोगों ने थाने पहुंचकर गांव झबरपुर निवासी अंकुश कुमार पुत्र किरण पाल के खिलाफ शिकायत की थी। उसमें बताया कि आरोपी अंकुश ने इंटरनेट पर बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में इंटरनेट पर अभद्र टिप्पणी की हैं। जिससे अनुसूचित वर्ग के लोगों में रोष बना हुआ है। अनुसूचित वर्ग के लोगों ने मुजफ्फरनगर में अधिकारियों को भी शिकायत की थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी अंकुश कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...