पिथौरागढ़, जून 21 -- पिथौरागढ़। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को मुनस्यारी के डांडाधार नंदा देवी परिसर में आईटीबीपी 14वीं बटालियन के सेनानी राम भरत सिंह कुशवाहा के निर्देश पर चौकी के सहायक सेनानी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में वाइब्रेंट विलेज,पर्यटन विभाग,वन विभाग, मोनाल संस्था के सुरेंद्र पंवार और निमहंस परियोजना के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक एजुकेशन हवलदार रामदेव ने योगासन के साथ साथ योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सहायक सेनानी डॉ स्वप्निल,निरीक्षक जीडी गिरीश चंद,उप निरीक्षक जीडी खुशाल सिंह,उप निरीक्षक दीपक,सहायक उप निरीक्षक मंगल राम,चैत राम,रामपाल,हवलदार जीडी सुंदर सिंह,संजय सिंह,अजय,पुष्पेंद्र,सिपाही जीडी त्रिलोक सिंह, लवराज सिंह, कवींद्र सिंह, निमहंस परियोजना के डॉ भावना...