मोतिहारी, नवम्बर 12 -- मोतिहारी। शहर एमएस कॉलेज व डायट सेंटर को बज्रगृह बनाया गया है। उसी दोनों सेंटरों पर मतगणना कार्य 14 नवम्बर को किया जायेगा। बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर तीन लेयर बनाये गये हैं। पहला घेरा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की होगी। दूसरा घेरा बिहार विशेष सशस्त्र बल बीएसएएफ व तीसरे घेरे में जिला पुलिस बलों की तैनाती होगी। सीसीटीवी से चौबीस घंटे निगरानी रहेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि डायट सेंटर पर आईटीबीपी व एमएस कॉलेज में एसएसबी की तैनाती की गयी है। इसके अलावे अन्य सुरक्षा के लेयर पुलिस व जवानों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के एक प्रतिनिधि को बाहर में रहने की अनुमति है। वे वहां से देखरेख कर सकेंगे। जो सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेंगे। डीएम ने बताया कि मतगणना के लिये 14 टेबल ल...