उत्तरकाशी, नवम्बर 26 -- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्पस मातली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में आगामी 14 दिसंबर को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तक आम जनमानस की पहुंच को सुदृढ़ करना, लोगो की कानूनी जरूरतों को समझते हुए उचित सलाह देना शामिल है। जिसके लिए एक ही स्थान पर कानूनी सहायता एवं केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी सेवाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...