चम्पावत, सितम्बर 29 -- लोहाघाट। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी छमानियां में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मंसूरी से 23 प्रशिक्षणार्थी पहुंचे। जहां उन्होंने हिमवीरों से अनुभव साझा किए। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने जवानों को जानकारी दी। पौधरोपण भी किया। द्वितीय कमान अधिकारी सूबे सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को आईटीबीपी की अग्रिम चौकियों का भी भ्रमण कराया जाएगा। यहां उप सेनानी जीडी मुकेश चन्द, सहायक सेनानी अभियंता गौरव कुमार, सहायक सेनानी जीडी जितेन्द्र सिंह रावत, सहायक सेनानी चिकित्सा डॉ. असरा बैतूल सना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...