पिथौरागढ़, मार्च 17 -- आईटीबीपी 14 वीं वाहिनीं ने गनघर व घोरपट्टा में सामाजिक सहभागिता के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया व लोगों को दवा बांटी। सेनानी राम भरत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकों ने दवा भी बांटी। इस दौरान सामाजिक सहभागिता के तहत ग्रामीणों को मधुमक्खी बाक्स और पानी की टैंकी भी दी गई। स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी वैट सीवीओ डॉ. सूबे सिंह, उप सेनानी बृज मोहन सिंह सहित कई शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...