पिथौरागढ़, दिसम्बर 2 -- डीडीहाट। आईटीबीपी की सातवीं बटालियन ने वाहिनी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कमांडेंट प्रशांत यादव व उपसेनानी मलविन्द्र सिंह ने किया। जवानों व अधिकारियों ने मिलकर परिसर में जमा कूड़े को साफ कर उसका निस्तारण किया। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अनुशासन, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय कर्तव्य की ऐसी भावना है। इस दौरान सहायक सेनानी मोहन सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...