चम्पावत, मई 8 -- आईटीबीपी की 36 वाहिनी छमनियां लोहाघाट में कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के सेवानिवृत हो गए हैं। उनके स्थान पर कमांडेंट संजय कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान हिमवीर अधिकारियों और जवानों ने उनका स्वागत किया। कमांडेंट संजय कुमार ने हिमवीरों से पूरी सजगता से कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। कहा कि बटालियन के जवानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यहां द्वितीय कमान अधिकारी बेगराज मीणा, डिप्टी कमांडेंट आरके बोहरा, सहायक सेनानी बीएस मेहता और डा. सुबे सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...