चमोली, मई 28 -- माणा में पुष्कर कुंभ के सफल आयोजन में पूरा सहयोग देने पर आईटीबीपी की प्रथम बटालियन जोशीमठ के जवानों को बदरीनाथ में चमोली पुलिस ने सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कि पुष्कर कुंभ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन हुआ। इस बड़े आयोजन को सुचारु और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का समन्वय महत्वपूर्ण रहा। आईटीबीपी के जवानों ने इस दौरान चमोली पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इस खास मौके पर पुष्कर कुंभ में आईटीबीपी जवानों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किए गए कर्तव्यनिष्ठापूर्ण और अनुशासित कार्य की पुलिस अधिकारियों ने सराहना की। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, पुलिस उपाधीक्...