प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के पूरे मियां लौंदा निवासी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा नीलेश कुमार 18 बटालियन आईटीबीपी झलवा प्रयागराज में सेवारत है। अवकाश पर अपने गांव आया था। 16 नवंबर 2024 को निलेश कुमार घर से बाइक से प्रयागराज जा रहा था। कुंडा कोतवाली के मझिलगांव बाईपास के पास सुबह करीब नौ बजे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ओम प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...