प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ में ड्यूटी के लिए आए आईटीबीपी कर्मचारी के साथ साइबर ठगों ने कॉल कर खाते से ऑनलाइन 93 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। गुजरात के कच्छ जिला निवासी पातालिया लालजी वर्तमान में प्रशिक्षण केंद्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हरियाणा में कार्यरत हैं। महाकुम्भ 2025 में ड्यूटी पर तैनात हैं। पुलिस की दी तहरीर में उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को एसबीआई का ब्रांच मैनेजर बनकर ठग ने कॉल किया और एटीएम बनाने के नाम पर खाते से अलग-अलग समय पर ऑनलाइन 93 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...