कोटद्वार, नवम्बर 14 -- नगर निगम के अंतर्गत बद्रीनाथ मार्ग स्थित आईटीडीए कैल्क कम्प्यूटर संस्थान में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थान के निदेशक डॉ नन्दकिशोर जखमोला ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को बाल दिवस पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के बच्‍चों के प्रति लगाव को याद करने के तौर पर मनाया जाता है। कहा कि यदि अभिभावक अपने बच्‍चों को अन्‍य के साथ सौभाग्‍यशाली चीजें बांटने का मूल्‍य सिखा सकें तो न केवल बच्‍चा एक जिम्‍मेदार नागरिक बनेगा, बल्कि अन्‍य बच्‍चे की सहायता में हाथ बंटा सकेगा। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं। इस अवसर पर अरविंद दुदपुड़ी और मोहित कुमार ...