अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़ । आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स अलीगढ़ में "शुभांगम 2025" एवं अध्यक्ष देव प्रकाश अग्रवाल का 75वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ सरस्वती वंदना, गणेश वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। नृत्य, नाटक, शायरी और संगीत का सुन्दर मिश्रण जैसे आजा नचले, अप्सरा आली, शिव तांडव, महाभारत, द्रौपदी एक्ट, दीवानी मस्तानी, चोगाड़ा डांडिया, और कल्चरल रैंप वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर इस अवसर पर कॉलेज सचिव डिन्कल अग्रवाल, निदेशक डॉ. फारूक हुसैन, सह-निदेशक सुशील शर्मा, टीपीओ नाज़िश लाईक, एडमिन ऑफिसर एसपी सिंह, कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ाम हैप्पी श्रीवास्तव, एचओडी इलेक्ट्रिकल शैलेन्द्र अग्रवाल, डॉ. सौरभ कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।...