संभल, सितम्बर 13 -- जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025 के लिए चतुर्थ चरण की प्रवेश की तिथि में विस्तार कर अंतिम तिथि 20 सितंबर की गई है। आईटीआई में एनसीवीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित व्यवसायों के साथ ही एससीवीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित व्यवसायों में उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष शासनादेश के प्रस्तर चतुर्थ चरण में स्थापित व्यवस्था के अनुसार वॉक इन सिद्धांत के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही 20 सितंबर तक निर्धारित है, जबकि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रवेश की सुविधा 30 सितंबर तक निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...