गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम। जिले के पांच राजकीय आईटीआई में दाखिला के लिए मंगलवार को तीसरी मेरिट सूची जारी हो गई। सेक्टर-14 के मॉडल आईटीआई में तीसरी मेरिट से 18 छात्रों ने नौ ट्रेडों में दाखिला लिया है। इलेक्ट्रॉनिक में चार, डीएमएम में एक, एमईवी में दो, एमएबीपी में तीन, फूड ड्यूल में एक, फिटर ड्यूल में दो एमएमवीड्यूल में एक, कोपा में चार दाखिले हुए हैं। आईटीआई में अभी भी 74 फीसदी सीटें खाली हैं। इसके बाद 27 जुलाई से ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिले की कुल पांच आईटीआई में इस सत्र के लिए 2520 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिसमें से लगभग 26 फीसदी सीटों पर ही दाखिले हुए हैं। वहीं कुछ ट्रेड ऐसे भी हैं जिनमें एक भी दाखिले नहीं हुए हैं। आईटीआई प्रबंधन का कहना है कि बहुत से छात्रों ने एक से अधिक संस्थानों में आवेदन कर रखे हैं और...