मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उप्र की ओर से संचालित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) पहले चरण का सीट का आवंटन जारी होने के बाद दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया में तेजी आ गई। नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई संस्थान में कुल चयनित 730 अभ्यर्थियों में 175 अभ्यर्थियों ने अपना दाखिला सुनिश्चित करवा लिया है। नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला ने बताया कि संस्थान में अलग-अलग ट्रेडों की काउंसिलिंग के लिए दो डेस्क बनाए गए हैं। शनिवार को काउंसिलिंग कराने के लिए संस्थान में अभ्यर्थियों की खासी भीड़ रही। जिले के चार राजकीय आईटीआई सिटी, छानबे, जमालपुर एवं पटेहरा ब्लॉक के अलावा 61 निजी आईटीआई संस्थानों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 8...