लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- लखीमपुर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आईटीआई राजापुर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कौशल विकास मिशन की सरपरस्ती में 14 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जबकि 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस का विशेष कार्यक्रम संपन्न होगा। जिला समन्वयक पीके शाक्यवार ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी मेले में आईटीआई और अन्य संस्थानों से प्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते है। वहीं 15 जुलाई को आईटीआई में विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोनों कार्यक्रम आईटीआई राजापुर के ओपन ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...