हल्द्वानी, जून 28 -- 81 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए शुरू की गई प्रक्रिया हल्द्वानी। उत्तराखंड के 81 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 27 जून से 20 जुलाई तक चलेगी। निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इस बार 36 ट्रेडों में कुल 9,656 सीटों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.vpputtarakhand.in या www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आईटीआई (एनसीवीईटी) सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में असुविधा होने पर अभ्यर्थी जिले के नोडल संस्थानों जैसे जीआईटीआई देहरादून, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, टनकपुर, पिथौरागढ़, बड़कोट, काशीपुर, हल्द्वानी, हर...