बगहा, जुलाई 10 -- बेतिया। जय प्रकाश नगर स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे दर्जनों की संख्या में छात्रों ने बुधवार को कॉलेज के गेट पर हंगामा कर दिया। सुबह से ही दर्जनों की संख्या में छात्रों का जमावड़ा कॉलेज के गेट पर लगना शुरू हो गया। कॉलेज के प्राचार्ज के पहुंचने के बाद छात्रों का क्रॉस बढ़ाना शुरू हुआ इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने गेट को बंद कर दिया। छात्र महाविद्यालय के सीढ़ी पर ही बैठ गए और हंगामा करने लगे। दोपहर तक चल हंगामा के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को बुलाया। इसके बाद प्राचार्य बाहर निकले। हंगामा कर रहे छात्र राहुल राज, अमित कुमार, राज कुमार, आदि ने बताया कि हम सभी को जनवरी में बताया गया था कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 80 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन पिछली बार तक कॉलेज में नियमित नहीं आने वा...