फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- पलवल, संवाददाता। आईटीआई पलवल में सोमवार 24 नवंबर को रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला लगाया जाएगा। मेले में फरीदाबाद और पलवल की कई औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। आईटीआई पास युवाओं के साथ 10वीं और 12वीं पास छात्र भी इसमें शामिल हो सकेंगे। आईटीआई पलवल के प्लेसमेंट अधिकारी कैप्टन उदय सिंह ने बताया कि यह मेला कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में मशीनिस्ट, वेल्डर, फिटर, डीजल मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, रेफ्रिजरेशन और अन्य तकनीकी ट्रेडों में युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई कंपनियों ने अप्रेंटिसशिप और भर्ती के लिए मांग भेजी है, जिनमें मॉडर्न ट्रैक्टर्स, जेबीएम, ट्रिनिटी टच, सुमिरिको, शिवानी लॉक्स, ई-स्पिरिट ट्रकिंग, फीनिक्स कॉन्टैक्ट और अन्य औद्योग...