बलिया, मई 15 -- बलिया। शहर के हरपुर में स्थित योगेन्द्र नाथ आईटीआई में गुरुवार को कैंम्पस सेलेक्शन किया गया। एक कम्पनी की ओर से करीब 360 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। बताया जाता है कि कम्पनी की ओर से पहले लिखित और मौखिक परीक्षा ली गयी। स्कूल के प्रबंधक अजीत मिश्र ने बताया है कि लगभग चार सौ अभ्यार्थियों का पंजीकरण किया गया था। अन्य कई कम्पनी चयन के लिए आने वाली है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल सिंह, पवन सिंह, सुशील तिवारी, अशोक यादव, सचिन राय, शशि बिंद सिंह, संतोष सिंह, कृष्णदेव तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...