कानपुर, जून 29 -- आईटीआई पांडु नगर में 30 जून को रोजगार अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन हो रहा है। मेले में सभी ट्रेड्स से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18-30 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा व समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र व फोटो साथ लाना अनिवार्य है। नीदरलैंड बेस्ड एमएनसी गुरुग्राम, नोएडा और कानपुर से विशाल इंडस्ट्रीज, शिवम स्प्रिंग्स, लिविको सॉल्यूशंस, अल्का इंटरप्राइजेज आदि प्रतिभाग कर रही है। प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए रोजगार व अप्रेंटिसशिप का सुनहरा अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...