मथुरा, नवम्बर 11 -- प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मथुरा व मॉडल कैरियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई परिसर वृंदावन रोड (निकट पागल बाबा मंदिर) में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 200 से अधिक रिक्त पदों पर विभिन्न प्रतिष्ठित विभिन्न कम्पनियों के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, आईटीआई आदि अर्हता वाले इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन कराकरमेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...