हल्द्वानी, अगस्त 31 -- - प्रस्तावित बिजलीघर का आईटीआई के कार्मिक कर रहे थे विरोध हल्द्वानी, संवाददाता। आईटीआई परिसर डहरिया में बिजलीघर का निर्माण किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के बाद आईटीआई प्रबंधन ने इसके लिए सहमति दे दी है। पूर्व में इसके बनने से खतरा होने की आशंका जताते हुए कार्मिकों ने निर्माण का विरोध किया था। हल्द्वानी में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से बिजली की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर बना रहता है। इसके समाधान के लिए ऊर्जा निगम के आईटीआई परिसर में नया बिजलीघर बनाया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में निर्माण कार्य शुरू करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को आईटीआई कार्मिकों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा। इसकी जानकारी विभागीय अभियंताओं द्वारा प्रशासन को दी गई। बीते शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और उपजिलाधिक...