फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा की आईटीआई में अब छात्रों के अलावा किसी भी आयु के लोग भी दाखिला ले सकेंगे। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने योजना बनाई है। योजना के अनुसार इच्छुक लोग आईटीआई की वर्कशॉप और लाइब्रेरी प्रयोग करके अपने कौशल विकास में वृद्धि कर सकेंगे।प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया है। यह प्रशिक्षण 300 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से दिया जाएगा। यह योजना प्रदेश की 190 सरकारी आईटीआई में शुरू होगी। इसमें फरीदाबाद की आईटीआई भी शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट विशेष रूप से कार्य कर रही है। ताकि छात्रों को रोजगार खोजने की बजाय रोजगार के अवसर देने वाला बनाया जाए। इसके तहत स्मार्ट सिटी की नौ आईटीआई में कई तरह के कौश...