गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- मोदीनगर। चुन्ना भट्टी कॉलोनी में आईटीआई के छात्र पर मंगलवार रात मामूली बात पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने दस हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। इंद्रापुरी कॉलोनी में रहने वाले दीपक कुमार आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि मंगलवार रात को मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गया था। वापस आते समय रास्ते में उन्हें कई युवकों ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी दीपक से 10560 रुपये और मोबाइल छीनकर भी अपने साथ ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...