भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आईटीआई कैट की परीक्षा अब 15 जून को होगी। इसको लेकर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से वेबसाइट पर सूचना अपडेट की गई है। इसके अनुसार छात्र अब अपने आवेदन प्रपत्र में ऑनलाइन एडिटिंग 26 से 27 मई तक कर सकेंगे। जबकि पर्षद की ओर से पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड सात जून तक अपलोड कर दिया जाएगा। जबकि परीक्षा का आयोजन 15 जून को होगा। गौरतलब है कि आईटीआई कैट परीक्षा के आधार पर ही भागलपुर के चार समेत बिहार के कुल 151 सरकारी आईटीआई में छात्रों का नामांकन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...