लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। अलीगंज के पलटन छावनी स्थित भवानी प्राइवेट आईटीआई में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त इंजीनियर जगमोहन जायसवाल ने 45 मेधावियों की कौशल प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया। सम्मानित विद्यार्थियों में आयुष कश्यप 91.93 % पाकर संस्थान में टॉप किया। वहीं विवेक यादव ने 90.33 फीसदी लाकर दूसरा व अंकित कुमार ने 89.66 पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव समेत शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...