वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी। आईटीआई करौंदी के स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस पर उच्चतम पैकेज पाने वाले 11 अभ्यर्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कौशल यूथ आईकॉन के रूप में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसमें निकिता विश्वकर्मा, शिवानी चौरसिया, रिंकू गौड़, अमन चंदेल, किशन जायसवाल, आकाश कुमार शर्मा, पूजा पटेल, रितु भारती, लक्की गुप्ता, अखिलेश कुमार प्रजापति एवं दीपक कुमार पटेल शामिल हैं। सभी ने अनुभव भी साझा किए। इसके साथ ही बरेका में आयोजित वृहद रोजगार मेले में चयनित 15 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं का कुशल होना जरूरी है। स...