टिहरी, अक्टूबर 10 -- स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी हीरा सिंह चौहान राजकीय आईटीआई नई टिहरी एनसीवीटी में सत्र-2025-26 के लिए प्रवेश के लिए व्यवसायवार रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों के लिए संस्थान स्तर पर पहले आओ, पहले पाओ व्यवस्था के तहत प्रतिभाग किये जाने की अंतिम तिथि आगामी 17 अक्तूबर तक विस्तारित की गई है। प्रवेश के इस अंतिम अवसर का उपयोग करने को आईटीआई नई टिहरी में आगामी 17 अक्तूबर तक अभ्यर्थी संपर्क करें। आईटीआई नई टिहरी में व्यवसाय फिटर में डीएसटी दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (एक साल आईटीआई में प्रशिक्षण एवं एक साल टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा) के अन्तर्गत प्रवेश लेकर 8 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाईपेंड व मुफ्त पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट का भी लाभ दिया जायेगा। आयु सीमा 18 से 24 वर्ष होगी। ...