मोतिहारी, जुलाई 16 -- अरेराज । पुलिस ने मंगलवार को तीन उचक्कों को रंगे हाथ पकड़ लिया। थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि मलाही के रिंकू कुंवर बैंक से 49 हजार रुपये निकाल कर अपने परिवार के एक सदस्य के साथ घर लौट रहे थे। वह रुपये और मोबाइल को बाइक की डिक्की में रख दी। उसी दौरान तीनों नाबालिग युवक डिक्की खोलकर रुपये और बैग निकालकर भागने लगे। जिन्हें मोतिहारी रोड में अवस्थित आई टी आई के पास से पकड़ लिया गया। जिनके पास से मोबाइल बरामद हो गया। परन्तु वे रुपये को छुपाने में सफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...