आजमगढ़, अक्टूबर 23 -- जहानागंज/शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव गांव में दीपावली के दिन सोमवार की रात में गांव में लक्ष्मी पूजा पंडाल में हुए विवाद में आईटीआई के छात्र की गोली मार कर हत्या कर गई। घटना के बाद भाग रहे एक हमलावार को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के तीसरे दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहा। तनाव के चलते एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात है। जहानागंज थाना क्षेत्र की अचलपार कोढ़वा गांव निवासी 17 वर्षीय विवेक यादव पुत्र भृगुनाथ यादव सठियांव में एक निजी संस्थान में आईटीआई का छात्र था। सोमवार को दीपावली पर गांव में लगे पंडाल में लक्ष्मी-गणेश के पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान प्रसाद विरण और भंडारा में लोग भोजन कर रहे थे। विवेक यादव का पड़ोसी सत्यम यादव पूड़ी चला रहा था। इस दौरान...