हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। राज्य के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके लिए शासन से एक करोड़ की रकम मंजूर कर ली गई है। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को ड्रेस के लिए 600 रुपये और जूतों के लिए 187 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से राज्य के 105 आईटीआई में पढ़ने वाले 8,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। रकम अगस्त माह में छात्रों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। योजना के तहत आईटीआई छात्रों के लिए यूनिफॉर्म के रूप में नेवी ब्लू रंग की पैंट और स्काई ब्लू रंग की कमीज निर्धारित की गई है, जबकि लड़कियों के लिए नेवी ब्लू सलवार, स्काई ब्लू कमीज और नेवी ब्लू दुपट्टा तय किया गया है। अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों के ...