बस्ती, जून 25 -- साऊंघाट। सरकार स्तर से संचालित युवाओं के मध्य तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना के तहत दीनबंधु रामराज औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तेनुआ के 60 छात्र-छात्राओं के मध्य स्मार्ट फोन/ टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक हरिशंकर चौधरी व संरक्षिका गीता चौधरी ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रबंधक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की यह महत्वपूर्ण पहल एवं योजना है। उप प्रबंधक रविशंकर चौधरी, आदित्य सिंह, राकेश तिवारी, रामप्रीत, दिलीप कन्नौजिया, वसीर अहमद, प्रेमचन्द चौधरी, अजय चौधरी, अमित चौहान, संजय गुप्ता, रामेश्वर, शीला व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...