गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुछ ट्रेडों में पिछले साल की तुलना में इस बार भी दाखिले कम हुए हैं। कई आईटीआई संस्थानों के ट्रेडों में सीटें खाली रह गई हैं। इनमें प्रवेश लेने वाले छात्रों की ओर से रुचि नहं दिखाई रही। सेक्टर-14 के मॉडल आईटीआई के 25 ट्रेडों में 880 सीट है। इसमें 55 प्रतिशत सीट पर चार मेरिट सूची से दाखिले हुए है। पिछले साल 75 प्रतिशत तक दाखिला हुआ था। पिछले कुछ सालों से आईटीआई में दाखिलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। जैसे छात्रों में आईटीआई के प्रति जागरूकता की कमी, रोजगार के अवसरों की कमी, या अन्य उच्च शिक्षा विकल्पों की तलाश। आईटीआई में दाखिले कम होने से न केवल छात्रों का नुकसान हो रहा है। बल्कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए भी यह एक चुन...