सहारनपुर, नवम्बर 12 -- नानौता मार्ग स्थित सुमित्रा सैनी आईटीआई में स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुरुआत हवन यज्ञ से हुई। हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरित किया गया। अध्यक्ष राकेश आर्य ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आईटीआई करने पर सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों में रोजगार के अच्छे अवसर है। इसलिए सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर रखने का सुझाव दिया और योग को जीवन में उतारने की बात कही। डॉ. जितेंद्र सैनी, डॉ. पवन सैनी, नरेश सैनी, मा. राजकुमार सैनी, मा. धुमसिंह सैनी, डा. बलबीर सिंह, बलराज सैनी व सुनील सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...