चम्पावत, अक्टूबर 4 -- खेतीखान और टनकपुर आईटीआई का दीक्षांत समारोह मनाया गया। खेतीखान में शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अशोक माहरा ने किया। इस दौरान विभिन्न ट्रेड में उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए। शनिवार को खेतीखान आईटीआई का दीक्षांत समारोह मनाया गया। कार्यदेशक राजेंद्र कौर ने बताया कि आईटीआई से पास आउट विद्यार्थी तकनीकि क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सहारोह में अनुदेशक विष्णु कुमार, दीवान राम, कमल सिंह, महेश आर्या, मनोज गड़कोटी, हरीश पांडे, दीपा, पूजा, प्रेम सिंह, अर्जुन आदि मौजूद रहे। इधर टनकपुर आईटीआई में भी दीक्षांत समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार और कलावती कापड़ी ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। यहां गिरीश जो...