सहरसा, दिसम्बर 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता।बिहार सरकार गृह विभाग ने नए साल से पहले भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों को प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की है। बिहार सरकार ने 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार को पुलिस उप-महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया है।उनकी यह प्रोन्नति एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।आईपीएस मनोज कुमार वर्तमान में कोसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में पदस्थापित है। जो नये साल में एक जनवरी से पुलिस महानिरीक्षक के पद को सुशोभित करेगें। उन्होने वर्ष 2024 में कोसी रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में योगदान दिया था। अब तक के करीब दो साल के कार्यकाल के दौरान कोसी डीआईजी के रूप में मनोज कुमार ने सहरसा, सुपौल, मधेपुरा में कानून व्यवस्था, पुलिसिंग में सुधार और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा जैसे...