पटना, मार्च 16 -- पटना आईजी गरिमा मलिक ने शुक्रवार को मनेर से पालीगंज तक अवैध खनन रोकने के लिए बने पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आईजी ने पिकेट पर तैनात गोरखा बटालियन से अवैध खान रोकने के बारे में जानकारी ली। साथ उन्होंने यह भी देखा कि बटालियन के रहने के लिए क्या व्यवस्था है। मौके पर मौजूद मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत को उन्होंने निर्देश दिया कि शीघ्र ही सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए और साथ ही अवैध खनन पर लगाम लगाई जाए। आईजी गरिमा मलिक ने रामपुर सूर्य मंदिर स्थित पुलिस पिकेट का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने चौरासी सोन घाट पर भी जाकर अवैध खनन के कारोबार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...