लखनऊ, दिसम्बर 9 -- एसटीएफ के एसएसपी और खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त भी एसआईटी में कफ सिरप की तस्करी, फर्जी फर्मो से लेन-देन की जांच करेगी यह टीम लखनऊ, विशेष संवाददाता कोडीन युक्त सिरप की तस्करी और फर्जी फर्मों के जरिए अरबों की कमाई के मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी का प्रभारी आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार को बनाया गया है। उनके साथ ही एसआईटी में एसटीएफ के एसएसपी सुशील घुले चन्द्रभान और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त मुख्यालय अखिलेश कुमार जैन भी रहेंगे। यह टीम कफ सिरप की तस्करी में अवैध रूप से हुए वित्तीय लेन-देन, नेपाल व बांग्लादेश में सिरप की तस्करी की जांच करेगी। साथ ही इस गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल, उसके परिवार और अन्य सहयोगियों के दुबई भागने के मामले में आरोपियों के प्रत्यर्पण के लिए भी एसआईटी काम करेगी। इस मा...